Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.pf0{}(नोट- डेटलाइन में संशोधन के साथ पुन: जारी)
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कार्यालय में तैनात सहायक लेखा अधिकारी (एएओ) को सीबीआई ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 जुलाई को तब की गई जब सीबीआई को शिकायत मिली कि बीएसएफ कार्यालय में तैनात एएओ धर्मेंद्र कुमार वर्मा दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित एएओ ने उसके वेतन और बकाया बिलों का भुगतान करने के बदले 15 से 20 प्रतिशत की रिश्वत मांगी थी, जो कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपये बनती थी। बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि शिकायतकर्ता से पूरी राशि ली जाएगी। सीबीआई ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जाल बिछाकर आरोपित एएओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एएओ धर्मेंद्र को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की पहली किस्त के तौर पर रिश्वत ले रहे थे। यह राशि पूरी 2 लाख रुपये की मांग का हिस्सा थी। सीबीआई ने उन्हें मौके से ही हिरासत में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीबीआई यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे घोटाले में और कौन-कौन शामिल है। क्या अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी इसमें लिप्त हैं, इसकी भी जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार