Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों ने गोविंदपुरा बिजली कार्यालय का किया घेराव
भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन बिजली बिलों में अचानक बढ़ोतरी को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इसी के विरोध में शनिवार को लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गोविंदपुरा बिजली कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम जनता की जेब पर डाका डालने का नया तरीका ईजाद कर लिया है।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी अब तक भोपाल शहर में 1.5 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर चुकी है। एक तरफ ये मीटर बिजली चोरी रोकने में कारगर बताए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 12 इलाकों के 508 उपभोक्ताओं को 1.50 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बिल थमा दिए गए हैं। इन भारी बिलों से परेशान होकर शहर के कई इलाकों में रहवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बिजली कंपनी के भोपाल सिटी सर्कल के उत्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाकर पुराने मीटर हटा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही अनियमित और अत्यधिक बिल आने लगे हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान है।
शनिवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने जनता के बढ़े हुए बिजली बिलों और परेशानियों को लेकर बिजली कंपनी के दफ्तर के गेट पर धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर के जरिए गरीबों की जेब पर डाका डालने का तरीका खोज लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोलर बिजली के मामले में भी गड़बड़ी की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिन घरों में सोलर पैनल लगे हैं, वहां बिजली बिल घटने की बजाय और ज्यादा आने लगे हैं। इन्हीं तमाम शिकायतों को लेकर रहवासियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने बिजली कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत