कांग्रेस ने यमुना में प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली सरकार को घेरा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) की जुलाई में जारी रिपोर्ट में यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली सरकार को घेरा है।

देवेंद्र यादव ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा का दिल्ली जीत के बाद यमुना की सफाई का पहला लक्ष्य दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह धराशाही हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना और सीवेज सफाई के लिए 9000 करोड़ का बजट रखा है, लेकिन अभी यमुना सफाई और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने और पुराने संयत्रों का दुरस्त करने की दिशा में कोई काम नहीं किया है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार कुल 37 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में से 26 एसटीपी मानक तौर पर काम ही नहीं कर रहे है। वजीराबाद से ओखला बैराज तक यमुना में 171 एमजीडी सीवर सीधा में गिरता है, जो यमुना को प्रदूषित करने का बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि डीपीसीसी की जुलाई 2025 की रिपोर्ट अनुसार यमुना के पानी में प्रति लीटर बीओडी का स्तर वजीराबाद में 11, आईएसबीटी पुल मे 47, आईटीओपुल 70, निजामुद्दीन पुल में 74 औखला बैराज 46 और असगरपुर में 24 है, जबकि डीओ का प्रति लीटर स्तर पल्ला में 4.4, वजीराबाद में 3.4, आईएसबीटी पुल, निजामुद्दीन पुल, ओखला बैराज में शून्य और असगरपुर में 0.9 दर्ज किया है, जो बेहद चिंताजनक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव