Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा के पुरी जिले में 15 वर्षीय किशोरी को तीन अज्ञात युवकों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की दर्दनाक घटना पर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे राज्य की कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताया है।
वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है और भाजपा सरकार को कानून-व्यवस्था की बदहाली की जिम्मेदारी लेते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुरी जिले के बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबार गांव में हुई, जब 15 साल की एक लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। इसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीर रूप से झुलसी लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना की पुष्टि खुद ओडिशा की उपमुख्यमंत्री एवं महिला और बाल विकास मंत्री प्रवाती परिदा ने भी की है। उन्होंने इसे बेहद दुखद और चौंकाने वाला बताया। परिदा ने कहा कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से भी इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाई गई है। पुरी के जिलाधिकारी चंचल राणा ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, तुरंत मेडिकल और प्रशासनिक सहायता भेजी गई और वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुरी के उप कलेक्टर राज किशोर जेना ने जानकारी दी कि जिले के एसपी पिनाक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया है। मिश्रा ने बताया कि यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है, जिसमें ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar