कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में सभी वार्डों में कमिटी गठन का निर्देश
कांग्रेस की बैठक


पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन शनिवार को ललित आश्रम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई-1 मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि जुगसलाई प्रखंड के जुगसलाई-एक और जुगसलाई-दो मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 22 वार्डों में वार्ड कमिटी का गठन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ कांग्रेस विचारधारा के लोगों को भी स्थान मिले।

उन्होंने बूथवार बीएलए-2 के गठन पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बीएलए-2 का चयन कर फार्म भरें तथा प्रदेश नेता, वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों को इस अभियान से जोड़ें। प्रखंड पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनाएं, जनता की समस्याओं को संकलित करें और मांग पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों में उनका समाधान कराएं।

बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान, सुदर्शन तिवारी, जिला महामंत्री ज्योति मिश्र, महेश खिरवाल, अमरेश ठाकुर, राजा गद्दी, नजीर अफसर खान, मो शब्बीर उर्फ लालबाबू, नवनीत मिश्र, बिट्टू मिश्र, संतोष रजक, ललन चौधरी, उपेन्द्र राम, मुन्ना रजक, राजीव रंजन, बसंत रजक, शिवराम कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक