कमिश्नर आफ रेलवे सुरक्षा ने दोहरी लाईन का किया उद्घाटन
कमिश्नर आफ रेलवे सुरक्षा ने दोहरी लाईन का किया उद्घाटन


--दिल्ली, वाराणसी आदि के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिलने की बढ़ी उम्मीद

हमीरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को मौदहा क्षेत्र वासियों के दशकों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब कमिश्नर आफ रेलवे सुरक्षा ने कपसा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से दोहरी रेल लाइन का उद्घाटन किया। हालांकि इसकी तैयारियां काफी समय से चल रही थीं और रेलवे द्वारा दोहरी लाईन और पुल बनाने का काम किया जा रहा था। हालांकि अब कुछ बड़े शहरों जैसे दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी आदि के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

लम्बे समय से कानपुर बांदा रेल खण्ड में भीमसेन-खैरार जंक्शन के बीच दोहरीकरण का काम रेलवे द्वारा किया जा रहा था जो अभी भी जारी है। हालांकि मार्ग में बनने वाले नदियों पर पुलों के चलते दोहरीकरण के काम में समय लग रहा है। लेकिन जैसे जैसे लाईन का काम होता जा रहा है रेलवे द्वारा जांच के बाद ट्रेन दौड़ाने का काम किया जा रहा है।

उसी सिलसिले में शनिवार को रागौल और अकोना स्टेशन के मध्य चंद्रावल नदी पर बने पुल के साथ ही बनी दोहरी रेल लाइन का कमिश्नर आफ रेलवे सुरक्षा (सी.आर.एस.) प्रांजीव सक्सेना ने कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग से उद्घाटन किया। जिसकी तैयारियों में रेल सेवा बंद कर पूरा महकमा दिन रात पसीना बहाते हुए जुटा रहा। इसके बाद जल्द ही बड़े शहरों के लिए ट्रेन सेवा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा