Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के चांपी गांव में 13 जुलाई की देर रात वृद्धा निरासी सरदार की हत्या और दो अन्य पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में शिशुघर सरदार और विक्रम सरदार शामिल हैं। इस मामले में जितेन सरदार के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले का खुलासा ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल और चापड़ भी बरामद कर लिया है। आरोपिताें ने पूछताछ में स्वीकार किया कि कुछ दिनों पूर्व घर के सामने की जमीन को लेकर उनका विवाद हुआ था। वे निरासी सरदार की हत्या की नीयत से ही घर में घुसे थे, लेकिन वारदात के दौरान वृद्धा की बेटी गुलाबी सरदार और नातिन संध्या सरदार जाग गईं। इसके बाद दोनों पर भी चापड़ से हमला कर दिया गया। आरोपिताें ने पुलिस को बताया कि उनकी हत्या की कोई योजना नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि धारदार हथियार से किए गए हमले में निरासी सरदार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटी गुलाबी और नातिन संध्या की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है। इस पूरे मामले में मृतका की पुत्री गीता सरदार ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपित पड़ोस में ही रहते हैं। गीता जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है।
इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान के नेतृत्व में एसआई अजंता महतो, सिदो मुर्मू, आरक्षी रविंद्र सरदार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की छापेमारी टीम बनाई गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक