Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने शनिवार को वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान उन्हों शहर के समस्त 21 जोन लार्वा सर्वे एवं स्लाइड कलेक्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि जुलाई से अक्टूबर के मध्य डेंगू के प्रकरण देखे जाते हैं। अतः सयुंक्त लार्वा सर्वे अभियान नगर निगम के साथ समन्वय कर चलाया जाए। इस मौसम मे उलटी दस्त, बुखार क मरीज़ों मे भी वृद्धि होती हैं, इसके लिए अवश्य क दवाए समस्त स्वास्थ्य संथाओ पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए।
सीएमएचओ डॉ. मनीष द्वारा डेंगू चिन्हित वार्ड में नगर निगम क माध्यम से फॉगिंग भी कराये जाने क निर्देश दिए गए। उन्होंने डेंगू की स्क्रीनिंग, जांच सुविधा के सम्बन्ध मे भी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव, जिला एपिडेमो लॉजिस्ट डॉ. कामिनी मेहरा, वाहक जनित रोग सलाहकार रूचि सिलाकारी, मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह उपस्थित रहीं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर