Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 19 जुलाई (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया नगर मण्डल द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर चकीयवा चौराहे पर शनिवार काे आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि मंगल पाण्डेय भारत की आजादी की पहली चिंगारी थे। 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ पहले बड़े विद्रोह की चिंगारी जलाई थी। 29 मार्च 1857 को उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया था। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद मंगल पांडेय का बलिदान सदैव याद किया जाएगा।
भाजपा नेता अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि मंगल पाण्डेय ने 1857 के संग्राम को अपने पराक्रम की चिंगारी से विशाल ज्वाला बनाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी आजादी के आन्दोलन का केंद्र बन गई और देश भर में आजादी की एक ऐसी लहर चली, जिससे अंग्रेजों की नींद उड़ गई। देश के हर एक युवा को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. विनोद पाण्डेय, विजेंद्र चौहान, वीरेंद्र पाठक, विजय कुशवाहा, अरुण मिश्र उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक