Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय शाखा नउवा बाग फतेहपुर में संस्था सर्व फ़ार ह्यूमैनिटी के तत्वधान में जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर ने 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया और दस रक्तदाताओं ने भविष्य में रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए पंजीकरण करवाया। रक्तदान करने वालों में हेमंत बाजपेई, रवि कुमार, हर्षिता गुप्ता, आशीष कुमार, अवनी मल्होत्रा, निखिल श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, कमल पांडेय, अवधेश सिंह, विराट मिश्रा, देवी सहाय यादव, विमलेश कुमार, गोपाल कृष्णा, शैलेन्द्र कुमार, धनजंय पाल, सोनू कुमार, रंजना, जितेंद्र, तौफीक, शांतनु ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उदघाटन बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय शाखा के क्षेत्रीय प्रमुख अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया। अरविंद कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हर तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग करता है, वह चाहे रक्तदान हो या अन्य सामाजिक कार्य। हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जा सकती है।
इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय से उप क्षेत्रीय प्रमुख पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार जांगिड़, मनमोहन मीना, क्षेत्रीय अधिकारी अनुज जायसवाल, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, गौरव पाल, बीसीटीवी प्रयागराज मंडल से मंडलीय जनसमपर्क अधिकारी पंकज यादव, सुधीर, धीरज, ज्ञानेंद्र व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार