Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट की आलोचना करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने यह पद व्यक्तिगत हैसियत से हासिल किया है या विपक्ष के नेता (एलओपी) के तौर पर जो एक संवैधानिक पद है।
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने 'मेरे जीजा' शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है और अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही पर निराशा व्यक्त की है। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि मामला राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत है। आज उन्होंने भ्रष्टाचार से बनी अपने जीजा की विरासत को बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी भ्रष्टाचार के आरोपित एक अन्य कांग्रेस नेता के बेटे का बचाव किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार के सदस्य न्याय के लिए नहीं बल्कि एक-दूसरे के गलत कामों को छिपाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सत्र शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं और विपक्षी इंडी गठबंधन के भीतर मतभेद साफ दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इंडी गठबंधन से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष इस संसदीय सत्र का सकारात्मक, प्रभावी और रचनात्मक उपयोग करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी