Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 19 जुलाई (हि.स.)। कस्बा पलिया में संचालित भारत फर्टिलाइजर्स पर उर्वरक की रात्रिकालीन अवैध बिक्री की शिकायत सामने आने पर प्रशासन हरकत में आ गया। शनिवार रात प्राप्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार पलिया और सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की।
सूचना के अनुसार, विक्रेता द्वारा रात्रि में यूरिया की बिक्री की जा रही थी। जांच के दौरान दुकान बंद पाई गई। जब दुकान खुलवाई गई तो वहां मात्र 04 बोरी यूरिया और गोदाम में 35 बोरी यूरिया मिला। जबकि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के रिकॉर्ड के अनुसार, 18 जुलाई को भारत फर्टिलाइजर्स के पास 113 बोरी यूरिया स्टॉक में थी। इस आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि बीती रात भारी मात्रा में अनियमित तरीके से उर्वरक का विक्रय किया गया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, नियमों के तहत कार्रवाई शुरू
पाई गई अनियमितता को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने नियमानुसार सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि किसानों को मिलने वाले खाद पर किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी या नियम विरुद्ध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव