Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास स्थित जिच्छो दुर्गा मंदिर के समीप सड़क पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर अचानक टैंकर के नीचे जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। लेकिन चमत्कारिक रूप से बाइक सवार दो युवक बाल-बाल बच गए।
इस हादसे ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल युवक की पहचान कहलगांव निवासी उत्सव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उत्सव बाइपास स्थित एक अस्पताल में कर्मचारी है और हादसे के समय वह किसी जरूरी कार्य से जा रहा था। टक्कर के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ही भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, और मोड़ पर नियंत्रण न रहने की वजह से सीधा टैंकर में जा टकराई। हालांकि हेलमेट पहनने की वजह से दोनों युवकों की जान बच सकी। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की।
घटना के बाद लगभग एक घंटे तक वहां जाम की स्थिति बनी रही और यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा ।जाम में स्कूल बसों, निजी वाहनों और एंबुलेंस को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस और प्रशासन को फोन कर सूचना दी, लेकिन राहत की बात यह रही कि एक घंटे बाद लोदीपुर थाना पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को हटवाया और टैंकर को किनारे लगवा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर