तृणमूल में शामिल हुए भाजपा पंचायत सदस्य
तृणमूल में शामिल हुए बड़ों शोलमारी पंचायत के भाजपा सदस्य


कूचबिहार, 19 जुलाई (हि.स.) । कूचबिहार जिले के बड़ों शोलमारी ग्राम पंचायत के भाजपा सदस्य तापस रॉय और उनके समर्थकों ने भाजपा छोड़कर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया।

शनिवार दोपहर कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया की मौजूदगी में सभी ने औपचारिक रूप से टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की।

नवागत टीएमसी नेता तापस रॉय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने गांव में विकास को और गति देने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर पहले भी कई पंचायत सदस्य भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं, और आने वाले दिनों में और भी लोग जुड़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय