पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण के लिए भाजपा ने बनाया संयोजक
फोटो


देवरिया, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शनिवार को बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने चुनाव के निमित्त जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी को जिले का संयोजक और जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को सह संयोजक बनाया है।

पंचायत चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के निमित्त हर विधानसभा में एक-एक संयोजक नियुक्त किया गया है। इस क्रम में देवरिया विधानसभा में अंकुर राय, रामपुर विधानसभा में आनंद प्रकाश शाही, पथरदेवा विधानसभा में विजय श्रीवास्तव, बरहज विधानसभा में अंगद तिवारी, रुद्रपुर विधानसभा में कमलेश सिंह सैंथवार, सलेमपुर विधानसभा में अभिषेक जायसवाल, भाटपार रानी विधानसभा में सुरेश तिवारी को संयोजक बनाया गया है। इसी क्रम में विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मतदाता पुनरीक्षण के निमित्त डाॅ. गंगा शरण पांडे को जिला संयोजक बनाया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सफलता पूर्वक संपादित करने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों ने इन सभी कार्यकर्ताओं को नए दायित्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, कार्यालय प्रभारी यशवंत शाही, राहुल प्रताप सिंह, आशु सिंह, चंदन गिरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक