Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लिंगानुपात में आएगा सुधार, बेटियां व माताएं होंगी प्रोत्साहिक, करेंगे प्रचार-प्रसार
हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने प्रदेश सरकार की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें बेटियों के जन्मदिन पर सरकार की ओर से जश्न मनाने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत सरकार की ओर से ही गोदभराई व कुआं पूजन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार लाने की दिशा में सरकार की यह योजना अहम भूमिका निभाएगी।
डॉ. आशा खेदड़ ने शनिवार काे कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना का ड्राफ्ट तैयार किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुुद इस मुद्दे पर गंभीर है और पूरी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग को बेटियों के जन्म का सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने के लिए गोद भराई जैसे सकारात्मक सुदृढ़ीकरण अभियान आयोजित करने का काम सौंपा है। यही नहीं, सरकार अब 6849 गांवों में से सात प्रतिशत सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में गर्भधारण की गहन निगरानी करेगी, जिसका लक्ष्य अगले वर्ष तक लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार लाना है।
डॉ. आशा खेदड़ ने बताया कि सरकार ने प्रदेश में कम हो रही लड़कियों की संख्या में सुधार लाने के लिए यह अहम घोषणा की है, जिसके तहत बेटियों का जन्म, गोद भराई व कुआं पूजन जैसे कार्य सरकारी स्तर पर किए जाएंगे। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य जहां लिंगानुपात में सुधार लाना है वहीं बेटियों व उनकी माताओं को प्रोत्साहित करना भी है कि बेटे व बेटी में कोई भेद नहीं होता। बेटियां भी किसी से कम नहीं होती बल्कि हर क्षेत्र में लड़कों के बराबर आयाम छू रही है। उन्होंने सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि जैसे ही योजना लागू होगी तो इसका पूरा प्रचार-प्रसार करके इसे सफल बनाया जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार की इस योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार इस योजना को शुरू करेगी, इसका व्याप्त स्तर पर प्रचार किया जाएगा ताकि प्रदेश का लिंगानुपात सुधारा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर