भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर दिलीप पटेल के पुनः मनोनयन पर किया गया सम्मानित
अररिया फोटो:सांसद दिलीप पटेल को सम्मानित करते


अररिया 19 जुलाई(हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर पुनः दिलीप पटेल के मनोनयन पर सांसद ने बुके प्रदान कर उनको सम्मानित किया और अपेक्षा जताई कि जिस तरह पिछले कार्य काल में दिलीप पटेल ने संगठन की मजबूती के साथ पार्टी के कार्यक्रमों को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया,आगे भी इसी तरह पार्टी की मजबूती के साथ पार्टी के संदेशों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में क्रियाशील रहेंगे।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने आवास पर दिलीप पटेल को मिठाई खिलाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।सांसद प्रदीप सिंह के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलीप पटेल को मनोनयन पर बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर