Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स.)। कैन्ट थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार रात बेकाबू कार की टक्कर से एक महिला की रात में मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल एक अन्य महिला की उपचार के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल में शनिवार को मौत हुई है। हादसे में घायल एक महिला का उपचार जारी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन श्याम जीत ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग रहते हैं। जहां शुक्रवार देर रात सड़क किनारे अम्बेडकर चौराहे के समीप सोने जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद कार में सवार चालक सहित सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। हादसे में घायल चमेली देवी (65) निवासी कनेवरा गांव थाना माण्डा प्रयागराज, गुलाब कली उर्फ श्रीदेवी (61) निवासी गौरा गांव थाना कौधियारा प्रयागराज और राधा (50) को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने चमेली देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल गुलाब कली की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार कार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। महिलाओं के परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों अपने घर से चार—पांच दिन पूर्व शहर आयीं थीं। वह भीख मांगती थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल