Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.) ।
दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के राजापुर इलाके में पारिवारिक कलह के बीच एक व्यक्ति की हत्या हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय स्वप्न सरदार के रूप में हुई है। आरोप है कि मृतक की बहू मौसमी सरदार ने पति पर हमला करने की कोशिश के दौरान ससुर को घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौसमी को हिरासत में लिया है, हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्वप्न सरदार के बेटे प्रदीप और बहू मौसमी के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। शुक्रवार रात को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि झगड़े के दौरान मौसमी ने गुस्से में आकर पास में रखी कैंची उठाकर अपने पति पर हमला करने की कोशिश की। तभी स्वप्न सरदार अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आ गए और उन्हें कैंची का वार लग गया।
घटना के बाद स्वप्न सरदार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक हादसा था या किसी पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर