धुर नक्सल प्रभावित भट्टीगुड़ा में आजादी के बाद नवीन प्राथमिक शाला शुरु किया गया
भट्टीगुड़ा में नवीन प्राथमिक शाला शुरु किया गया


बीजापुर, 19 जुलाई (हि.स.)। नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलाें के कैंप खुलने के बाद आजादी के बाद पहली बार उसुर ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित भट्टीगुड़ा में स्कूल फिर चलो अभियान 2025 के तहत नवीन प्राथमिक शाला शुरु की गई। कम व्यवस्था में ही बच्चों के लिए एक पढ़ाई का माहौल तैयार किया गया है। झोपड़ी के नीचे अब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में अ आ इ ई उ ऊ और क,ख,ग,घ जैसे अक्षरों को सीख और अपनी तोतली जुबान में पढ़ रहे हैं। जिन बच्चों के कानों में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजा करती थी, वही अब स्कूल की घंटी सुनकर मुस्कुरा रहे हैं।

उसूर के खंड स्रोत समन्वयक पी. रामकृष्ण ने बताया कि पहले ही दिन स्कूल में 75 बच्चों की संख्या दर्ज है, जिसमें 65 बच्चों ने पहले दिन प्रवेश लिया और पढ़ाई की शुरुआत कर दी है। स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पुस्तक और तीन सेट ड्रेस दिए गए। जिसमें एक स्पोर्ट्स ड्रेस भी शामिल है। एक शिक्षादूत को नियुक्त करके उसे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है। ये युवक स्थानीय है, इसलिए बच्चों के साथ आसानी से घुल-मिलकर उन्हें शिक्षा का महत्व समझा रहा है। नवीन स्कूल में दो रसोइया और एक सफाई कर्मी की भी नियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे