Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिल्म इंडस्ट्री में काम करते वक्त कई कलाकारों को निर्देशकों या निर्माताओं की ओर से अजीबोगरीब प्रस्तावों का सामना करना पड़ता है। कास्टिंग काउच का मुद्दा सिर्फ अभिनेत्रियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई पुरुष कलाकारों ने भी इसके कड़वे अनुभव शेयर किए हैं। हाल ही में अभिनेता आफताब शिवदासानी ने खुलासा किया कि उन्होंने भी करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना किया था। आफताब ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि इंडस्ट्री का यह काला सच कितना परेशान करने वाला हो सकता है।
आफताब शिवदासानी अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ टीवी शो में नजर आए, जिसे रितेश देशमुख और साजिद खान होस्ट कर रहे थे। इस शो के दौरान आफताब ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। आफताब ने कहा कि इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना व्यक्ति उन्हें देर रात कॉल करके होटल में बुलाने की कोशिश करता था, जिससे वह काफी असहज हो जाते थे।
आफताब शिवदासानी ने शो में आगे बताया कि शुरुआत में वह शख्स उन्हें देर रात कॉल कर यह कहता था कि वह उन्हें मॉडलिंग के साथ-साथ किसी फिल्म में भी काम दिला सकता है लेकिन आफताब को जल्द ही समझ आ गया कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने महसूस किया कि उस व्यक्ति की मंशा ठीक नहीं है। इसके बाद आफताब ने उसके कॉल उठाने बंद कर दिए। हालांकि, उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं लिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह इंडस्ट्री में एक अच्छी-खासी पहचान रखता था।
आफताब ने 1999 में फिल्म मस्त से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। अब वह 'वेलकम टू द जंगल', 'मस्ती 4' और 'कसूर 2' जैसी फिल्मों के साथ एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज़ देने के लिए तैयार हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे