Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 19 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में सत्र 2025-26 हेतु एमए-वूमेन स्टडीज स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गये हैं। बताया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण आगामी 26 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर किया जा सकता है।
महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक ने बताया कि यह दो वर्षीय स्नातकोत्तर स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम है। इसकी प्रथम सेमेस्टर की फीस ₹15,000 निर्धारित है। इसमें प्रवेश के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश के पात्र हैं।
पाठ्यक्रम की कक्षाएं हाइब्रिड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) स्वरूप में संचालित की जाएंगी। इस पाठ्यक्रम के पश्चात अभ्यर्थी कला संकाय के अंतर्गत नेट, जेआरएफ एवं पीएचडी में जा सकते हैं, साथ ही जनसंपर्क प्रबंधक, मानव अधिकार अधिवक्ता, स्वास्थ्य क्लिनिक समन्वयक आदि के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। महिला अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं व नेट-जेआरएफ की तैयारी की सुविधा भी केंद्र द्वारा प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी