Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इकोनॉमिक सेल फतेहाबाद की टीम ने सफलता हासिल करते हुए फर्जी पुलिस भर्ती के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र आज़ाद सिंह, निवासी रामसरा ताल, तहसील राजगढ़, जिला चुरु, राजस्थान, हाल निवासी आज़ाद नगर, हिसार के रूप में हुई है।
शनिवार को इकोनॉमिक सेल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गांव बनमंदौरी निवासी राकेश की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2021 में उसने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। उसी दौरान संजय नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने धीरे-धीरे पीड़ित का विश्वास जीतते हुए उसके मूल दस्तावेज जैसे - 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए और फिर करीब 9 लाख की राशि नौकरी लगवाने के नाम पर हड़प ली। आरोपी बार-बार नियुक्ति की बात कहकर बहाने बनाता रहा, लेकिन न तो नौकरी दिलाई गई और न ही पैसे लौटाए गए। जब शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिए पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे ठगी से संबंधित डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इसी प्रकार अन्य व्यक्तियों को भी ठगी का शिकार बनाया है। मामला अब भी जांचाधीन है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा