पीड़िता को परामर्श केंद्र ने दी आगे बढ़ने की सलाह
परिवार परामर्श केंद्र


पूर्णिया, 19 जुलाई (हि.स.)। रुपौली थाना क्षेत्र के बहादुरा बस्ती की एक युवती के साथ उसके पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी उसके माता-पिता द्वारा तय की गई थी और वह अपने पति के साथ सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने उसे जलावन घर के पास बुलाकर कहा कि वह उससे शादी करना चाहता था और यह सवाल किया कि उसने किसी और से शादी क्यों कर ली।

युवती ने स्पष्ट रूप से युवक को जवाब दिया कि वह अपने पति के साथ पूरी तरह संतुष्ट है और उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल है। इसके बाद, आरोपी युवक ने कथित तौर पर उसके साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला थाने में दर्ज हुआ और आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

इस मामले को लेकर पीड़िता द्वारा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र, पूर्णिया में भी आवेदन दिया गया था। सुनवाई के दौरान केंद्र के सदस्यों ने मामले की पूरी जानकारी ली। परामर्श केंद्र ने यह कहते हुए आवेदन को खारिज कर दिया कि आरोपित पहले से ही अपनी करतूत की सजा भुगत रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने भी केंद्र के समक्ष यह कहा कि वह अब अपने पति के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है।

परामर्श केंद्र ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि वह अपने पति के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी सकती है और उसे भविष्य की ओर ध्यान देना चाहिए। मामला गंभीर था लेकिन उचित कानूनी कार्रवाई के चलते अब आरोपी जेल में है और कानून अपना काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह