Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 19 जुलाई (हि.स.)। दहेज उत्पीड़न के मामले में शनिवार काे अदालत में पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही महिला पर उसके पति और अन्य साथियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला को जबरन अगवा करने की कोशिश भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता अलका ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पिता और भाई के साथ कोर्ट में पेशी के लिए आई थी। जैसे ही वह अदालत से बाहर निकली, तभी उसका पति विवेक बाइक से रास्ता रोककर खड़ा हो गया। तभी सुंदर, अभिषेक समेत 3-4 अन्य लोग भी लाठी, डंडा और लोहे की सरिया लेकर वहां पहुंच गए।
आरोप है कि इन लोगों ने अलका को गाड़ी से खींचकर सड़क पर पटक दिया और बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर अगवा करने की कोशिश की। इस बीच जब उसके पिता और भाई ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने 9 जुलाई को महिला आयोग पंचकूला में शिकायत दी थी कि आरोपी उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर सकते हैं। बावजूद इसके कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। अलका की शादी नवंबर 2022 में बड़ौली गांव निवासी विवेक के साथ हुई थी। उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया हुआ है।
कैंप थाना पुलिस ने अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर विवेक सहित सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अगवा करने का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग