Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किश्तवाड़, 19 जुलाई (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में शुक्रवार देर रात एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सदस्य के हथियार से गलती से चली गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना किश्तवाड़ शहर के सिंगपुरा एरियागाम गाँव में हुई। पीड़िता की पहचान स्थानीय निवासी राकेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी (35) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि गोली गलती से चली थी। अधिकारी ने कहा कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने गोलीबारी के पीछे की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता