Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत जिले में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने की दिशा में
एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के जगदीशपुर गांव में 33 केवी का नया सब स्टेशन
स्थापित किया जाएगा, जिससे राठधाना सहित आसपास के कई गांवों की बिजली समस्याओं का समाधान
हो सकेगा। इस योजना के तहत बिजली निगम ने दो एकड़ भूमि चिह्नित कर ली है, जिसकी भुगतान
प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
बिजली निगम सोनीपत के अधीक्षण अभियंता जीआर तंवर ने शनिवार को जानकारी
दी कि उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थायी बिजली आपूर्ति देने के लिए नए सब स्टेशनों का
निर्माण जरूरी है। जगदीशपुर में भूमि चिह्नित हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य
शुरू होगा। इससे क्षेत्र में बिजली की स्थिति में व्यापक सुधार की उम्मीद है। बिजली निगम द्वारा पहले लगभग दो करोड़ रुपये का चैक तैयार
किया गया था, लेकिन बीच में सर्कल रेट बढ़ने से भुगतान अटका रहा। अब संशोधित रेट के
अनुसार भुगतान के लिए संबंधित पत्र का इंतजार किया जा रहा है। पत्र मिलते ही रजिस्ट्री
पूरी कर निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो जाएगा। जिले में लगभग साढ़े चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। गर्मियों
के मौसम में मांग बढ़ने से जुलाई में एक दिन की खपत 1 करोड़ 80 लाख यूनिट तक पहुंच
गई। इससे लो-हाई वोल्टेज व अघोषित कट जैसी परेशानियां सामने आईं। शुक्रवार को अधिक
गर्मी और उमस के कारण अघोषित कट लगे, जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई। सिर्फ एक दिन
में 600 से अधिक शिकायतें बिजली निगम के कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं, जिनमें वोल्टेज
की समस्या और फॉल्ट मुख्य रूप से शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना