Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांदरबल, 19 जुलाई (हि.स.)। इंदौर के एक 42 वर्षीय अमरनाथ तीर्थयात्री की शुक्रवार देर रात गांदरबल ज़िले के दोमेल बेस कैंप में बेहोश होने के बाद मौत हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान इंदौर निवासी मुकेश चौहान के रूप में हुई है। शौचालय के अंदर अचानक मुकेश को बेहोशी छा गई और उसे तुरंत चिकित्सा के लिए बेस अस्पताल बालटाल ले जाया गया। हालाँकि वहाँ के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और आवश्यक चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएँ शुरू कर दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता