Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 19 जुलाई (हि.स.)। सोलापुर जिला के पढरपुर में शनिवार सुबह चंद्रभागा नदी में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई और एक महिला लापता है। जिला प्रशासन की टीम लापता महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार जालना जिले के भोखरदन तहसील की तीन महिलाएं पंढरपुर में भगवान विठ्ठल का दर्शन करने के लिए आई थीं। आज चंद्रभागा नदी में उजनी जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण नदी में पानी का बहाव तेज था। आज सुबह जैसे ही तीनों महिलाएँ नदी में स्नान करने के लिए उतरीं, पानी का अंदाजा न होने से तीनों नदी में डूब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सुनीता सपकाल (43) और संगीता सपकाल (40) को नदी से निकाला लेकिन इन दोनों की मौत हो गई थी। जबकि इन दोनों के साथ आई तीसरी महिला की तलाश जारी है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव