Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। गुरुकुल मंझावली में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र हिमांशु बीते दो दिनों से लापता है। 17 जुलाई को वह यह कहकर गुरुकुल से निकला था कि वह अपने घर जा रहा है, लेकिन न तो वह घर पहुंचा और न ही वापस गुरुकुल लौटा। अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवार और प्रशासन दोनों में चिंता का माहौल है।
हिमांशु उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है। उसके पिता प्रवीण कुमार ने शनिवार देर शाम तिगांव थाना पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी बेटे की कोई सूचना नहीं है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र की तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही गुरुकुल प्रशासन और हिमांशु के साथियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे कोई सुराग मिल सके।
लापता छात्र की सूचना सभी संबंधित थानों को भेज दी गई है और पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
तिगांव थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि हर संभावित दिशा में जांच जारी है और जल्द ही छात्र का पता लगा लिया जाएगा। वहीं परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द तलाश कर सुरक्षित घर पहुंचाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग