Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 17 जुलाई (हि.स.) । वन्य प्राणी विभाग ने फरीदाबाद में वन्यजीव अंगों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-8 में यज्ञदत्त नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पांच इंद्रजाल (समुद्री पौधा कोरल), तीन हाथाजोड़ी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। ये सभी वस्तुएं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंधित हैं।
वन्य प्राणी निरीक्षक कृष्ण कुमार को मिली सूचना के आधार पर टीम ने गुरूवार को छापा मारा, जिसमें वन्यजीव रक्षक हंसराज, विशेषज्ञ सहायक लक्ष्मण, वन रक्षक आमिर खान, दरोगा संदीप, ड्राइवर राकेश और महिला हवलदार भगवानी शामिल थीं। बरामद मोबाइल में तस्करी से जुड़े कई संपर्क नंबर मिले, जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों तक पहुंचने की योजना बना रही है। इंद्रजाल समुद्री पौधा कोरल या वन्यजीवों के अंगों (जैसे दांत, नाखून) से बनाया जाता है, जिसे तंत्र-मंत्र में उपयोग किया जाता है। हाथाजोड़ी गोह के शरीर का एक अंग है, जिसका इस्तेमाल भी तांत्रिक कार्यों में होता है। दोनों का व्यापार अवैध है।
जांच अधिकारी ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर इस मामले में थाना सेक्टर-आठ की पुलिस ने आरोपित यज्ञदत्त के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है दोनों वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत प्रतिबंधित हैं। इसका व्यापार करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दिया गया है। यज्ञदत्त के मोबाइल में कई ऐसे लोगों का पता चला है जिनसे वह वन्य प्राणी उत्पाद खरीदता और बेचता था। वहीं, बरामद अंगों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग