हिसार : विवि प्रशासन आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
नवनिर्मित मकानों का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।


परिसर में पौधारोपण करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।


विश्वविद्यालय के नए परिसर में छह नए वार्डन निवासों का उद्घाटन कियाहिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों को लगातार रिहायशी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहा है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुरुवार को विश्वविद्यालय के नए परिसर में छह नए वार्डन निवासों के उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कुलसचिव डा. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। नए कैम्पस परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पौधा रोपित कर नए कैंपस परिसर में इस अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर आम, चांदनी, मोरिंगा, गुलमोहर, चंपा आदि पौधे रोपित किए गए।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का परिसर देश के सबसे हरे-भरे परिसरों में से एक है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय का तापमान हिसार के अन्य क्षेत्रों से हमेशा कम रहता है। उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों से आह्वान किया कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करें, ताकि विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध व स्वच्छ वायु मिलती रहे। उन्होंने कहा कि परिसर में ही स्थित नए घरों में शिफ्ट होने के बाद वार्डन अपने संबंधित छात्रावासों पर और अधिक ध्यान दे सकेंगे।कुलसचिव डा. विजय कुमार ने बताया कि छह नए वार्डन निवास 163.29 लाख रुपए की लागत से बने हैं। तीन मंजिला बने प्रत्येक मकान का क्षेत्रफल 130 वर्ग मीटर है। इन मकानों में एक ड्राइंग रूम के अतिरिक्त तीन बेडरूम, एक लॉबी-कम-डाइनिंग रूम के अतिरिक्त किचन, स्टोर, बालकॉनी आदि की सभी सुविधाएं दी गई हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. एचसी गर्ग, प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. संदीप राणा, प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. योगेश चाबा, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. अनिल भानखड़, प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. खुजान सिंह, डा. सोमदत्त व इंजीनियर सुनील ग्रोवर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर