Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 17 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 19 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिलावासियों को विकास परियोजनाओं की अनेक सौगात देंगे और नंदगढ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मुख्यरूप से शिरकत करेंगी। वे गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप कोथली भेंट करेंगे। जींद जिला के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सहित विधायकगण भी रेखा गुप्ता को कोथली भेंट कर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की परंपरा को निभाने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री जुलाना में बने अग्रसेन भवन का भी लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत हलका के कैरखेड़ी, अहिरका तथा अमरहेड़ी गांवों में गुरूवार से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके लिए इन गांवों की लाइन को शहरी फीडर से जोड़ा गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की धनराशि से विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कें हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड द्वारा बनवाने के लिए मंजूर करवाई गई है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शहीदों के मान-सम्मान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में 1857 के अमर बलिदानी शहीद गुलाब सिंह व जुलानी गांव के चौधरी हरफूल जाट जुलानी की याद में भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जुलानी गांव में गणमान्य व्यक्तियों से मिल कर जगह का चयन भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के लिए सजग है। किसी भी अपराधी को अपराध के प्रति किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। नशे के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा कई गांवों को नशा मुक्त किया घोषित किया गया है। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि जींद की बुढा बाबा बस्ती को भी नशा मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जींद में ठिठारी महादेव का ऐतिहासिक मंदिर है, जिसका जिक्र वेदों में भी इंद्राज है। उन्होंने इसके जीर्णोद्धार के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग के लिए लोगों से आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा