भोंका नाला का तटबंध टूटा, आठ गांवों की फसलें डूबीं
जमालपुर के भोंकानाला का टूटा तटबंध।


किसानों की मेहनत पर पानी फिरा, सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप

मीरजापुर, 17 जुलाई (हि.स.)। विकास खंड जमालपुर के गुलौरी गांव के पास स्थित भोंका नाला का तटबंध टूटने से क्षेत्र के कई गांवों की धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं। लगातार बारिश के चलते नाले में तेज बहाव आया, जिससे तटबंध का दबाव बढ़ा और वह कई जगहों से टूट गया।

गुलौरी, गौरी, देवरिल्ला, चारगोड़ा, चैनपुरा, हमीदपुर, बहुआर और डेहरी गांवों के खेतों में पानी भर गया है। किसानों की महीनों की मेहनत पर एक झटके में पानी फिर गया। खेतों में लहराती धान की फसलें अब पानी में डूबी नजर आ रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक तटबंध की मरम्मत नहीं कराई गई है। चैनपुरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार और गुलौरी के किसान पंकज सिंह सहित कई किसानों ने जिलाधिकारी से टूटे तटबंध की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने किसानाें काे जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।

किसानों का कहना है कि अगर जल्द तटबंध नहीं बंधा तो फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। विभागीय लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा