सोनीपत: कृषि दुकानों पर स्टॉक-रेट व अधिकारियों के नंबर होंगे अनिवार्य
सोनीपत: भारतीय   किसान यूनियन सिद्घपुर के प्रतिनिधि सदस्य उप-निदेशक डॉ. पवन शर्मा ज्ञापन देते हुए


सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन सिद्घपुर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कृषि एवं

किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. पवन शर्मा से मुलाकात कर खाद और बीज की पारदर्शी

बिक्री के लिए सुझाव रखे। बैठक के बाद डॉ. शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी खाद

व बीज विक्रेताओं को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अब प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान

पर संबंधित कृषि अधिकारियों के मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से चस्पा करने होंगे। साथ ही

खाद का स्टॉक व उसकी दरें स्टॉक बोर्ड पर प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है, जिससे

किसान ठगी का शिकार न हों और उन्हें सही जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर दुकानदारों

द्वारा ये निर्देश नहीं माने गए, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस कदम का उद्देश्य किसानों को पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराना और कालाबाजारी पर रोक

लगाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना