फरीदाबाद: राशन वितरण घोटाले में डिपो संचालक और इंस्पेक्टर निलंबित
फरीदाबाद: राशन वितरण घोटाले में डिपो संचालक और इंस्पेक्टर निलंबित


फरीदाबाद, 17 जुलाई (हि.स.) । बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में राशन वितरण में भारी अनियमितता सामने आने के बाद फूड सप्लाई विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। दाे जुलाई को सीएम फ्लाइंग और फूड एंड सप्लाई विभाग की संयुक्त जांच में सियाराम डिपो से 195 क्विंटल गेहूं, 31 क्विंटल बाजरा और 872 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। इस गड़बड़ी के चलते डिपो संचालक सियाराम का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

निगरानी में लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय निरीक्षक सत्यनारायण को भी निलंबित कर दिया गया है। सत्यनारायण पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कुछ समय पहले ड्यूटी के दौरान बल्लभगढ़ में हुई शराब पार्टी में उनकी संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में गिरीश मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक राणा, प्रोग्रामर कृष्ण मणि त्रिपाठी और डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप कुमार भी शक के घेरे में हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की संभावना है। फूड सप्लाई विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जिला अधिकारी आदित्य कौशिक ने गुरूवार को जानकारी देते हुए कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसी जांचें नियमित रूप से की जाएंगी। किसी भी डिपो संचालक या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि राशन प्रणाली में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्ती जारी रहेगी। इस घटना ने राशन वितरण की निगरानी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं, जिसके लिए विभाग ने और कड़े कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग