जींद : तस्कर काे पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दाे कर्मी घायल
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।


जींद, 17 जुलाई (हि.स.)। नरवाना स्थित चमेला कालोनी में नशा तस्कर को कुछ लोगों ने छुडाने का प्रयास किया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से 14.70 ग्राम हैरोइन बरामद की है। शहर थाना पुलिस ने सीआईए नरवाना प्रभारी की शिकायत पर पकड़े गए व्यक्ति को नामजद कर 14 अन्य के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस चमेला कालोनी गई थी। यहां एएसआई अवतार सिंह तथा हवलदार हरदीप ने व्यक्ति को पकड़ लिया। तभी कुछ लोग वहां आए और दोनों के साथ मारपीट कर पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। जिसमें दोनो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलने के साथ वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पुलिसकर्मियों को छुडवा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 14.70 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चमेला कालोनी निवासी कुलदीप के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार हैरोइन के साथ पकड़े गए कुलदीप को नामजद कर 14 अन्य के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित कुलदीप के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा