Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित जलापूर्ति टंकी परिसर में गुरुवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का पाइप चोरी करते विभाग के पंप संचालक सह दफादार ओम प्रकाश को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा।
दफादार एक टेंपो पर विभागीय पाइप लादकर बेचने की फिराक में था। तभी ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मौके से टेंपो चालक और चोरी में शामिल दो अन्य युवक को भी पकड़ लिया। इसके बाद तीनों को जगदीशपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दफ़दार के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी निवासी लड्डू पासवान तथा अलीगंज भागलपुर निवासी उमेश शाह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद फिरदौस भी मौके पर पहुंचे और थाना में लिखित आवेदन देकर तीनों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और संबंधित दफादार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जल टंकी परिसर से पाइप चोरी की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन अब तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। गौरतलब है कि पकड़ा गया पंप संचालक महज चार दिन पहले ही यहां स्थानांतरित होकर आया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर