नारनौल: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शहीदों को किया नमन
नारनौल: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शहीदों को किया नमन


नारनौल, 17 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नसीबपुर की धरती पर राव तुलाराम के नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जोरदार विद्रोह हुआ था। उन्होंने कहा कि यह वह भूमि है जहां एक ही दिन में सबसे बड़ी शहादत हुई थी, जिसमें असंख्य वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

आरती सिंह राव ने कहा कि महान शहीदों का बलिदान और उनकी शौर्य गाथाएं हमेशा याद रखी जाएंगी और आने वाली पीढ़ियों को देश प्रेम और बलिदान की प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर शहीदों के त्याग और बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थान देश के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण अध्याय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला