Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की 2012 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी व कांगड़ा की शालिनी अग्निहोत्री को केंद्र सरकार में नई भूमिका सौंपी गई है। उन्हें दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर चार साल की अवधि के लिए तैनात किया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने उन्हें गुरुवार को एसएसपी कांगड़ा के पद से रिलीव कर दिया।
शालिनी अग्निहोत्री मार्च 2023 से कांगड़ा जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। वह कांगड़ा की पहली महिला एसपी भी रहीं । इससे पहले भी वह मंडी और कुल्लू जैसे महत्वपूर्ण जिलों में बतौर एसपी सेवाएं दे चुकी हैं। मूल रूप से ऊना जिले की रहने वाली शालिनी ने अपने करीब 13 साल के पुलिस करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं हैं।
केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने 28 मई को ही उनकी नई तैनाती को मंजूरी दी थी। अब प्रदेश सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रिलीव कर दिया है। शालिनी चार साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगी और शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देंगी।
इधर, शालिनी के स्थान पर नूरपुर के एसपी अशोक रत्न को कांगड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अशोक रत्न 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और आगामी आदेशों तक कांगड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार भी संभालेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा