किसान नेताओं ने फतेहाबाद मंडी में खाद के गोदामों की चैकिंग,हजारों बैग मिले
फतेहाबाद। अनाज मण्डी में खाद के गोदामों को चैक करते पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की टीम।


फतेहाबाद। अनाज मण्डी में खाद के गोदामों को चैक करते पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की टीम।


फतेहाबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। एक तरफ किसान जहां डीएपी खाद और यूरिया के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं वहीं दूसरी ओर निजी खाद विक्रेताओं के गोदाम खाद और यूरिया के बैगों से भरे पड़े हैं। इसका खुलासा गुरुवार काे पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की टीम द्वारा फतेहाबाद में विभिन्न खाद विक्रेताओं के गोदामों का किए गए निरीक्षण के दौरान हुआ।किसान संघर्ष समिति की टीम ने आज प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान के नेतृत्व में अनाज मण्डी स्थित अनेक खाद विक्रेताओं के गोदामों में जाकर वहां रखे स्टॉक को चैक किया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग से क्यूसीआई जयबीर भी मौजूद रहे। किसान संघर्ष समिति की टीम ने अनाज मण्डी में करीब 8 विक्रेताओं के गोदामों को चैक किया और पाया कि इन गोदामों में करीब 10 हजार बैग यूरिया और 3 हजार बैग डीएपी के रखे हुए थे। इस दौरान किसान नेताओं ने खाद और यूरिया के साथ किसानों को जबरदस्ती दूसरे प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर करने की भी कड़े शब्दों में निंदा की और इस पर तुरंत रोक की मांग की। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा निजी खाद व्यापारी कृषि अधिकारियों की शह पर दोनों हाथों से किसानों को लूटने में लगे हैं। उनके गोदामों में यूरिया और डीएपी खाद भरी पड़ी है लेकिन व्यापारी बेवजह इसकी कमी दिखाकर किसानों को नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को डीएपी और यूरिया की बेहद आवश्यकता है लेकिन अधिकारियों को किसानों की समस्या की कोई परवाह नहीं है और वह अपने दफ्तरों में बैठकर सारा तमाशा देख रहे हैं। मनदीप नथवान ने कहा कि कम्पनियां दुकानदारों को खाद व यूरिया के साथ दूसरे प्रोडक्ट देती है तो दुकानदार भी आगे जबरदस्ती किसानों को यह प्रोडक्ट लेने के लिए मजबूर करता है। यह प्रोडक्ट न लेने पर किसानों को खाद व यूरिया नहीं दी जाती जबकि यह प्रोडक्ट किसानों के किसी काम के नहीं होते। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के साथ हो रही इस लूट पर तुरंत रोक लगाते हुए ऐसे व्यापारियों पर लगाम कसने की मांग की। इसके अलावा नियमानुसार किसानों को डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध करवाने की भी मांग उठाई। किसान संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि अगर किसानों के साथ जल्द यह लूट बंद नहीं हुई और पर्याप्त मात्रा में खाद व यूरिया नहीं दिया गया तो किसान जल्द ही कृषि विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे। इस अवसर पर किसान नेता सुखदीप रंधावा, अर्शदीप सिंह, मलकीत उप्पल, रविन्द्र हिजरावां, लवी बाठ, अमन बाठ, भूपेन्द्र रंधावा, सुरेश गढ़वाल भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा