सोनीपत: बहालगढ़ चौक पर यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक
सोनीपत: वाहनों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए पुलिस  कर्मचारी


सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में बहालगढ़ चौक पर गुरुवार

को यह अभियान थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें ऑटो चालकों,

मोटरसाइकिल चालकों और अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के अंतर्गत चालकों को हेलमेट

पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक संकेतों को समझने व मानने

जैसे आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को नियमों से संबंधित पंपलेट निशुल्क

वितरित किए गए। रात्रि में दुर्घटनाओं की संभावना कम करने हेतु ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों

पर निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई गई, जिससे उनकी दृश्यता बनी रहे। यह पहल विशेष रूप

से उन चालकों के लिए लाभदायक रही जो रात के समय सड़कों पर सफर करते हैं।

पुलिस उपायुक्त यातायात एवं क्राइम

नरेन्द्र कादयान ने बताया कि थाना यातायात मुरथल द्वारा एक यातायात जागरूकता करवाई

की गई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का नियमित पालन

करें। यह न केवल उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों के जीवन को

भी सुरक्षित बनाता है। अभियान का उद्देश्य यातायात संस्कृति में सुधार लाना और दुर्घटनाओं

को न्यूनतम करना है। सोनीपत पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता

बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना