सोनीपत बस स्टैंड पर ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान
सोनीपत: इंस्पेक्टर देशराज बस अड्डे पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी  देते हुए


सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत

में सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस सोनीपत

ने गुरुवार को बस स्टैंड पर विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक

पुलिस प्रभारी निरीक्षक देशराज ने किया, जिन्होंने एडवोकेट अरुण व पुलिस टीम के साथ

मिलकर रोडवेज कर्मचारियों और यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

अभियान

में मुख्य रूप से बाइक सवारों को हेलमेट पहनने, तीन सवारी से बचने, तेज रफ्तार से वाहन

न चलाने और मोबाइल के प्रयोग से सावधानी बरतने की अपील की गई। कार चालकों को यात्रा

के दौरान सीट बेल्ट पहनने का आग्रह किया गया और सभी नागरिकों को सड़क पर अनुशासन व

संयम रखने का संदेश दिया गया।

इंस्पेक्टर

देशराज ने कहा कि हर दिन सैकड़ों लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण जान गंवाते

हैं। यदि लोग सावधानी बरतें तो अधिकांश हादसों को रोका जा सकता है। एडवोकेट अरुण ने

अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि आमजन

में नियमों के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना