Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को शैक्षणिक संस्थाओं को मिली धमकी मामले पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयानों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को भयभीत करने वाले ब्यान के लिए अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए ।
वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक बयान में कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान को मिली धमकी को दिल्ली पुलिस पूरी गम्भीरता से लेती रही है। फौरी सुरक्षा जांच के साथ त्वरित साइबर जांच कर धमकी देने वाले तक को सामने लाती है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्कूल में छुट्टी के इच्छुक एक स्कूली छात्र ने ही फर्जी धमकी देकर स्कूल आदि को फर्जी ईमेल भेजने का कुकृत्य किया।
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए प्रयोग कर रहे है और ब्यानबाजी कर दिल्ली में छात्रों एवं अभिभावकों में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी 2025 में भी आआपा ने स्कूलों को मिली धमकी का राजनीतिक दुरूपयोग करने का प्रयास किया था। जिसमें एक 12 वर्षीय छात्र दोषी निकला था। उन्होंने कहा कि उस छात्र के पिता के तार आआपा की नेता आतिशी मार्लेना के माता-पिता की एन.जी.ओ. से जुड़े निकले थे।
सचदेवा ने कहा कि आज का छात्र साइबर प्रयोग में काफी सक्रिय है सोशल मीडिया पर सक्रिय है और स्कूल पाठ्यक्रम में भी ईमेल का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में उनके पास कम उम्र से ईमेल आदि के प्रयोग की छूट रहती है और एक कमजोर क्षण में कोई बच्चा उस छूट का दुरुपयोग कर जाता है। उन्होंने कहा कि इश बार भी शायद वैसे ही मामले सामने आए।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली वाले आशा करते हैं कि भविष्य में स्कूल से हवाई याण कम्पनी तक किसी को भी धमकी मिलने पर अरविंद केजरीवाल एवं उनकी पार्टी ओछी राजनीतिक ब्यानबाजी से बचते हुए सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी