गौतमबुद्ध नगर में संयुक्त टीम बनाकर रेस्टोरेंट/ बार और मनोरंजन स्थल की जा रही है सघन जांच
नोएडा, 09 दिसंबर (हि.स.)। गोवा में हुए हादसे के बाद जन-सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज से यहां के विभिन्न रेस्टोरेंट/बार एवं मनोरंजन स्थलों का संयुक्त सघन जांच शुरू की है। इस अभियान में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आ
गोवा में हुए हादसे के बाद गौतम बुद्ध नगर में संयुक्त टीम बनाकर रेस्टोरेंट/ बार और मनोरंजन स्थल की हो रही है सघन चेकिंग


नोएडा, 09 दिसंबर (हि.स.)। गोवा में हुए हादसे के बाद जन-सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज से यहां के विभिन्न रेस्टोरेंट/बार एवं मनोरंजन स्थलों का संयुक्त सघन जांच शुरू की है।

इस अभियान में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आबकारी विभाग तथा विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेस्टोरेंट/बार एवं मनोरंजन स्थलों की गहन जांच की जा रही है। ताकि अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते चिन्हित कर दुरुस्त कराया जा सके।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि हाल ही में गोवा में घटित दुखद बार/नाइट क्लब अग्निकांड की घटना को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संचालित कोई भी बार अथवा मनोरंजन स्थल सुरक्षा मानकों की अनदेखी न करे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखकर एक संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित लगभग 50 रेस्टोरेंट/बार का औचक निरीक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्त्व में किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्न बिंदुओं को प्रमुख रूप से देखा जा रहा है। आपातकालीन निकास द्वार की उपलब्धता एवं उनकी सुचारु स्थिति की जाँच।अग्नि सुरक्षा उपकरण (फायर अलार्म, फायर एक्सटिंग्विशर आदि) की उपलब्धता, वैधता एवं कार्यशीलता की जाँच। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, वायरिंग, अर्थिंग, ओवरलोडिंग/लोड प्रबंधन तथा विद्युत उपकरणों की सुरक्षा की विस्तृत जाँच।वेंटिलेशन सिस्टम और स्मोक मैनेजमेंट की स्थिति एवं कार्यक्षमता की जाँच। निर्धारित क्षमता के अनुसार संचालन एवं भीड़-नियंत्रण की व्यवस्था।गैस सिलिंडर की सुरक्षित स्थिति एवं संचलन की जांच। हाउसकीपिंग की स्थिति। लाइसेंस/अनुमोदन की वैधता एवं संबंधित नियमों का अनुपालन।सभी सुरक्षा, अग्नि और विद्युत मानकों के अनुपालन की समग्र जाँच।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान अधिकांश प्रतिष्ठानों में निर्धारित सुरक्षा मानक पूरे पाए गए हैं। कतिपय प्रतिष्ठानों में जहाँ कमियाँ दृष्टिगोचर हुई हैं, वहाँ संबंधित प्रतिष्ठानों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी नव वर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, इस चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि सभी बार एवं क्लब सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें और आम जनता सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन कर सके। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस समस्त बार संचालकों से अपील करती है कि वे अग्नि, विद्युत और जन-सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। जन-सुरक्षा से समझौता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। गंभीर अनियमितताओं की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील है कि यदि किसी स्थान पर सुरक्षा संबंधी कमी नजर आए, तो संबंधित विभाग को तुरंत सूचित करें, जिससे कि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी