Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदर्शन के ’सुप्रभातम’ कार्यक्रम में रोज प्रसारित होने वाले संस्कृत सुभाषितों का उल्लेख करते हुए कहा है कि यह परंपरा भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की निरंतरता को दर्शाती है। सुप्रभातम कार्यक्रम हर सुबह संस्कार, मूल्य और संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।
प्रधानमंत्री माेदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कही। उन्होंने संस्कृत में लिखे अपने संदेश में उल्लेख किया कि दूरदर्शन के सुप्रभातम कार्यक्रम में प्रतिदिन एक सुभाषित प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताया जाता है। उन्हाेंने अपने पोस्ट में संस्कृत का श्लोक भी लिखा।
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि सुप्रभातम में प्रसारित होने वाले ये श्लोक न केवल भारतीय संस्कृति की समृद्धि को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा की ओर भी आकर्षित करते हैं। भारतीय भाषाओं, विशेषकर संस्कृत, में निहित ज्ञान और विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी