Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 09 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार की देर रात आमजनों की शिकायत पर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपस्ताल पहुंचने पर दावों के विपरीत अनुमंडलीय अस्पताल पर मिले खामियों पर वे बिफरे और अस्पताल प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज एक घंटे से पड़ा हुआ था,लेकिन उसकी सुधी स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा नहीं लिए जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक समेत ऑन ड्यूटी चिकित्सक से बातचीत की।
वहीं अस्पताल के शौचालय की बदहाल स्थिति और पेयजल की समस्या को लेकर भी चिंता प्रकट की।मरीजों के वार्ड में बेड पर चादर और अन्य घोषित सुविधा नहीं मिले।
जिसकी शिकायत अस्पताल में भर्ती मरीजों और उसके परिजनों ने भी की।
मौके पर जानकारी देते हुए विधायक मनोज विश्वास ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं,लेकिन ये सभी दावे केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है।निरीक्षण के क्रम में कई खामियां मिली और मरीजों ने भी कई शिकायतें की।जिसको लेकर उन्होंने डीएम और सिविल सर्जन से भी बातचीत की और अस्पताल में निहित खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा आमजनों को बेहतर ढंग से मिले,वह उनकी प्राथमिकताओं में से है।वहीं अस्पताल प्रबंधक और स्वास्थ्यकर्मियों पर मनमाने ढंग से कार्य करने की बात कही।
मौके पर विधायक के साथ कलानंद विश्वास, करण कुमार पप्पू,ईरशाद सिद्दीकी, कफिल अंसारी,रियाज आलम,दिलीप कुंवर समेत अन्य समर्थक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर