Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 9 दिसंबर (हि.स.)। कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो स्थित उत्सव रेस्टोरेंट के करीब सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सोनारी निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना में मारे गए युवक की पहचान 30 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है। वे रोज की तरह डोबो स्थित अपनी मुर्गा दुकान बंद कर पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से सोनारी स्थित घर लौट रहे थे। रात में जैसे ही उनकी बाइक उत्सव रेस्टोरेंट के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोशन कुमार सड़क पर दूर जा गिरे और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोशन कुमार को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर बाइक को सड़क से हटाया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक