बिलासपुर में कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो यूवकों की मौत ,चार घायल
बिलासपुर/रायपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती देर रात एक तेज रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुल
अनियंत्रित होकर पलटी कार और मृतक युवक


बिलासपुर/रायपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती देर रात एक तेज रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर के कोनी थाना से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26 वर्ष) बिलासपुर में रहकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीती रात वह अपने दोस्तों भास्कर राजपूत (22 वर्ष) निवासी जैतपुरी बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत के साथ कार क्रमांक ओडी 15 एम 4400 से रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहा था। कोनी–सेंदरी मार्ग में तुर्काडीह चौक के आगे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गई और झाड़ियों में जा घुसी। कार ईशु रत्नाकर चला रहा था। भीषण टक्कर के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य चार साथियों को गंभीर चोटें आईं हैं। गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोनी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा