Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कच्छ, 07 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के कच्छ के भुज तालुका के कुकमा गांव के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। किसान गोपालभाई की वाड़ी में बने खुले बोरवेल में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मजदूर ने पारिवारिक विवाद के बाद जमीन से करीब 3 फीट ऊँचे बोरवेल में कूदकर जान देने की कोशिश की, ऐसी आशंका जताई जा रही है। देर रात करीब 3:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। अब यह हादसा था या आत्महत्या, इसका सही कारण पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
शनिवार (6 दिसंबर) को घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में गांववाले और आसपास के श्रमिक मौके पर पहुंच गए। तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गई, लेकिन युवक को जीवित नहीं बचाया जा सका। लगभग 9 घंटे यानी रात के 3.30 बजे तक के कठिन प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
भुज फायर टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से लगभग 150 फीट गहराई में फंसे युवक तक पहुंचने की कोशिश की। भुज प्रांत अधिकारी तहसीलदार 108 एंबुलेंस और पुलिस का दल भी पूरे समय मौके पर मौजूद रहा।
भुज प्रांत अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने घरेलू कलह के चलते बोरवेल में छलांग लगाई हो सकती है। हालांकि, घटना की वास्तविक वजह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे